गत २४ अप्रैल (रविवार ) को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट (गुडगाँव) द्वारा गाँव दौलताबाद (श्री राम वाटिका ) में एक विचार गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया ! जिस में भारत स्वाभिमान जिला गुडगाँव के कार्यकर्ताओ ने ग्रामीणों से मिल कर उन की समस्यों को जाना तथा आज हमारा देश किन प्र्सिथ्तियो में है
इसबारे में ग्रामीणों को बताया ! इस समारोह में नजदीक के ८ गाँवो धरमपुर, दौलताबाद, मोम्धेडी, धनवापुर , खेडकी माजरा , बाबूपुर, सुरतनगर, तथा राजेंद्रा पार्क के देशप्रेमियो को बुलाया गया ! समारोह में श्री रमेश ठाकुर, प्रवीन वशिष्ट , आचार्य गिरिराज , बहन वीणा घोराई, डॉ . सुनील आर्य तथा भाई त्रिलोक चन्द जी (हरियाणा प्रदेश प्रभारी )ने अपने विचारो को लोगो के सामने रखा ! समारोह में मशहूर रागनी गायक रमेश कलावड वाले ने अपनी देशभक्ति रागनियो को प्रस्तुत किया !
इसबारे में ग्रामीणों को बताया ! इस समारोह में नजदीक के ८ गाँवो धरमपुर, दौलताबाद, मोम्धेडी, धनवापुर , खेडकी माजरा , बाबूपुर, सुरतनगर, तथा राजेंद्रा पार्क के देशप्रेमियो को बुलाया गया ! समारोह में श्री रमेश ठाकुर, प्रवीन वशिष्ट , आचार्य गिरिराज , बहन वीणा घोराई, डॉ . सुनील आर्य तथा भाई त्रिलोक चन्द जी (हरियाणा प्रदेश प्रभारी )ने अपने विचारो को लोगो के सामने रखा ! समारोह में मशहूर रागनी गायक रमेश कलावड वाले ने अपनी देशभक्ति रागनियो को प्रस्तुत किया !